रात के 2 बजे क्यों कैटरीना कैफ ने किया था आलिया भट्ट को मैसेज ? चौंकाने वाला खुलासा
दरअसल एक बार आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ एकसाथ BFFs विद वोग शो में पहुंची थी. इस दौरान दोनों ने अपनी दोस्ती के कई किस्से सभी के साथ शेयर किए.
इसी शो में कैटरीना ने बताया था कि वो अपने एक काम के लिए आलिया को देर रात 1 या 2 बजे फोन मैसेज थी और आलिया ने भी कभी उनके मैसेज को इग्नोर नहीं किया.
कैटरीना कैफ ने बताया था कि, ' मुझे जब भी इंस्टाग्राम की कोई परेशानी होती थी तो आलिया उसका हल निकालती थी. मैंने कई बार उन्हें रात में 2-3 बजे मैसेज करके पूछा है कि मेरी फोटो इंस्टाग्राम पर फिट नहीं हो रही है, उसके लिए मैं क्या करूं?'
कैट ने कहा कि, आलिया ने तुरंत मेरे मैसेज का रिप्लाई किया और बता कि आपको अपनी फोटो को छोटा करना होगा. मैंने वैसा किया भी लेकिन फिर भी मुझसे वो हुआ नहीं.”
एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि, 'मुझे बाद में ये एहसास हुआ कि रात के 2 बज गए हैं और ये वक्त ठीक नहीं है आलिया को मैसेज करके सवाल पूछने का.'
बता दें कि आलिया भट्ट ने अपनी बेस्टी कैटरीना कैफ के एक्स रणबीर कपूर से शादी की. लेकिन इस बात से भी दोनों की दोस्ती पर कोई फर्क नहीं पड़ा है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट आखिरी बार फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था. वहीं कैटरीना कैफ लास्ट टाइम ‘मैरी क्रिसमस’ में नजर आई थी.