जब 'धूम 3' के सेट पर अचानक भोजपुरी में डायलॉग बोलने लगे थे आमिर खान, एक्टर ने सुनाया अजीबोगरीब किस्सा
दरअसल आमिर खान अपनी फिल्म और किरदार को बेहतरीन बनाने के लिए साल में बस एक फिल्म करना पसंद करते हैं. ताकि उनका काम लोगों का पसंद आ सके.
लेकिन सालों पहले एक्टर एक ही साल में दो फिल्मों की शूटिंग एकसाथ कर रहे थे. ऐसे में वो इतने कंफ्यूज हो गए कि पहली फिल्म के डायलॉग दूसरी फिल्म के सेट पर बोलने लगे.
ये वाक्या उस दौरान का है. जब आमिर खान पीके और धूम 3 की शूटिंग एकसाथ कर रहे थे. इसका खुलासा खुद आमिर खान ने अपने एक इंटरव्यू में किया था.
एक्टर ने बताया कि उस वक्त में ‘पीके’ का शूट करके सीधे ‘धूम 3’ के सेट पर पहुंचा था. हालांकि मैं एकसाथ दो फिल्मों की शूटिंग करता नहीं हूं. लेकिन उस वक्त 12 साल बाद मैंने ऐसा किया था पता नहीं क्यों हुआ.
आमिर ने बताया कि जब मैं धूम 3 के सेट पर पहुंचा तो मुझे वहां वो सीन शूट करना था. जिसमें समर कैटरीना को देख लेता है, जब वो हेलीकॉप्टर से उतरती है और साहिर उसे डांटता है कि चल भाग हमारे पास बहुत कम वक्त है.
एक्टर ने बताया कि, मैं शूटिंग के वक्त काफी एक्साइटिड था. इसलिए जैसे ही एक्शन बोला गया, मैं उस सीन का डायलॉग भोजपुरी में बोलने लगा. मैं बोला ‘समर हमरे पास बक्त नहीं है जल्दी कर’. क्योंकि मैं उस वक्त पीके में घुसा हुआ था. ऐसा मैंने दो बार किया. लेकिन फिर किसी तरह वो सीन शूट हो गया.
आमिर ने बताया कि, जैसे ही सीन खत्म हुआ तो डायरेक्टर मेरे पास आए और बोले कि अरे तुम लगान वाले भुवन क्यों बन गए थे. तब मैं उन्हे बताया नहीं कि ये अवधी नहीं भोजपुरी भाषा थी. क्योंकि मैं अपनी फिल्में किसी के साथ डिस्कस नहीं करता.