Katrina Kaif: अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर क्यों बात नहीं करती कैटरीना कैफ? एक्ट्रेस ने खुद बताई इसकी वजह
कैटरीना कैफ ने देश की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं और बीते करीब 2 दशकों से फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं. अपने करीब दो दशक के करियर में कैटरीना कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रही हैं.
उन्होंने 2000 के दशक के लगभग हर प्रमुख अभिनेता के साथ शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार, आमिर खान और सलमान खान तक अभिनय किया है.
ब्लॉकबस्टर और बॉक्स ऑफिस हिट फिल्मों में अभिनय करने के अलावा, लोग उन्हें उनके स्टाइल गेम, उनकी शानदार फिजिक और उनके ईमानदार व्यक्तित्व के लिए भी प्यार करते हैं.
उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है जो हमेशा उनके निजी जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानने के लिए इच्छुक रहती हैं - चाहे वह व्यक्तिगत हो या पेशेवर. हालांकि, कैटरीना एक बहुत ही निजी व्यक्ति के रूप में जानी जाती हैं, जो एक सुरक्षित निजी जीवन जीती हैं.
एक बार इस बारे में बोलते हुए कहा था, यह बताना बहुत कठिन है कि बाहरी दृष्टिकोण से चीजें कैसी दिखती हैं क्योंकि मैं केवल अपने दृष्टिकोण से चीजों को देख सकती हूं. इसलिए, मुझे कोई बदलाव नहीं दिख रहा है, मैं अपने जीवन में हर समय खुद के प्रति सच्ची हूं और जैसे-जैसे जीवन विकसित होता है और मुझे विभिन्न अनुभवों से परिचित कराता है.''
उन्होंने कहा, ''मैं जो हूं उसके प्रति सच्ची हूं और मैं वही करती हूं जो मुझे सही लगता है. 17 साल की उम्र में इंडस्ट्री में आने के बाद कई साल अच्छे रहे हैं और मेरा सफर जनता की नजरों में रहा है. यह ऐसा है जैसे मैं बड़ी हुई हूं और विकसित हुई हूं, जहां मेरे दर्शकों को मिला-जुला रिस्पॉन्स रहा है, जिसमें कुछ फिल्म हिट रहीं तो कुछ नहीं चली. ”
प्राइवेट पर्सन होने की बात करें तो कैटरीना ने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद किया है. काफी समय तक अपने रिश्ते को सीक्रेट रखने के बाद, उन्होंने पिछले साल 9 दिसंबर को राजस्थान में विक्की कौशल के साथ शादी कर ली.
काम के मोर्चे पर, कैटरीना के पास पाइपलाइन में कुछ दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं. वह जल्द ही सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ हॉरर-कॉमेडी 'फोन भूत' में दिखाई देंगी. इसके अलावा उनके पास सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' भी है. वह विजय सेतुपति, विनय पाठक और संजय मिश्रा के साथ श्रीराम राघवन की 'मेरी क्रिसमस' में भी दिखाई देंगी.