Kal Ho Na Ho हो की कैंसर स्टोरी जब बन गई थी Karan Johar की लाइफ की हकीकत, Shah Rukh भी नहीं बर्दाश्त कर पाए थे ये सदमा
. फिल्म की कहानी करण जौहर के लिए हकीकत तब बनती है, जब उन्हें पता चलता है कि उनके पिता मशहूर फिल्म मेकर यश जौहर भी कैंसर से पीड़ित हैं.
इस बात का खुलासा करण ने अपने ऑटोबायोग्राफी 'अनसूटेबल बॉय' में किया है. उन्होंने बताया कि जब वह फिल्म में सैफ अली खान का इंट्रोडक्शन सीन शूट कर रहा था, तब उन्हें पता चलता है कि उनके पिता को कैंसर है.
करण बताते हैं कि 'टोरंटो में मेरी मुलाकात एक कॉफी कप रीडर से हुई थी, जिसने कहा था कि मुझे अगस्त के महीने में एक ऐसी खबर सुनने को मिलेगी, जो मुझे पूरी तरह से हिला कर रख देगी.
करण आगे लिखते हैं कि 'ऐसा ही कुछ मेरे साथ हुआ. 2 अगस्त को मुझे मेरे पापा ने बताया कि उन्हें कैंसर है और मैं चेयर पर चुपचाप बैठ गया.
मैंने ये बात शाहरुख खान से शेयर की. वह ये खबर सुनते ही फूट फूट कर रोने लगे. उन्होंने कहा कि मैं अब एक और पिता नहीं खो सकता.'
वहीं इस ट्रैजिक माहौल में भी करण जौहर फिल्म की शूटिंग जारी रही. फिल्म रिलीज हुई और सुपरहिट साबित हुई. वहीं न्यू यार्क में अपना इलाज करवाने के बाद जब यश जौहर मुंबई वापस आए तो उन्हें लाइफ टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया.
वहीं उसी कॉफी कप रीडर ने ये भी भविष्यवाणी की थी कि उनके पिता ज्यादा दिन जिंदा नहीं रहेंगे और 10 महीने के अंदर उनकी मौत हो जाएगी. ऐसा ही हुआ.