Karan Deol Birthday: बेटे करण देओल के बर्थडे पर पापा सनी ने लुटाया प्यार, तो चाचा बॉबी देओल ने भी खास तस्वीर के साथ किया विश, देखें पोस्ट
करण देओल के बर्थडे पर उनके चाचू यानि बॉबी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र के साथ उनकी ये तस्वीर शेयर की और लिखा – ‘हैप्पी बर्थडे मेरे करण...बहुत सारा प्यार...’
करण देओल के पिता और एक्टर सनी देओल ने भी बेटे के बर्थडे पर प्यार लुटाया. एक्टर ने करण की शादी की एक तस्वीर शेयर की है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘लव यू मेरे बेटे...हैप्पी बर्थडे..’
करण देओल के भाई और एक्टर राजवीर ने भी बचपन की एक खास तस्वीर के जरिए अपने बड़े भाई को बर्थडे विश किया. ये फोटो शेयर करते हुए राजवीर ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे रॉकी..’
वहीं करण देओल ने भी अब बर्थडे पर फैमिली और फैंस को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद कहा. अपनी पत्नी और दादा धर्मेंद्र के साथ एक तस्वीर शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘थैंक्यू इन बधाईयों के लिए..आपने मेरा दिन और भी स्पेशल बना दिया..’
करण देओल ने इसी साल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दिशा आचार्या से शादी रचाई थी. दोनों की शादी की तस्वीरें काफी दिनों तक सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो करण देओल ने अपना करियर फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से शुरू किया था. अब जल्द ही वो फिल्म ‘अपने 2’ में नजर आने वाले हैं.