जब बहू ऐश्वर्या के बर्ताव को लेकर सास जया ने किया था बड़ा खुलासा, बोलीं – ‘मैं उनके मुंह पर बोल देती हूं..’
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन कई दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. खबरों के अनुसार ऐश्वर्या राय अब अपना ससुराल छोड़ अपने मां के घर शिफ्ट हो गई हैं. इसी बीच एक्ट्रेस की सास और जया बच्चन का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है. जिसमें वो ऐश्वर्या राय को लेकर बात करते हुए कह रही हैं कि, अगर मुझे ऐश्वर्या की कोई बात पसंद नहीं आती, तो मैं उनके मुंह पर बोल देती हूं.
दरअसल एक बार Rediff से बात करते हुए जया बच्चन ने अपनी बहू ऐश्वर्या राय के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि, ‘वो मेरी दोस्त है, अगर मुझे उनकी कोई बात पसंद नहीं आती तो मैं उनके मुंह पर ही बोल देती हूं. क्योंकि मैं पीठ पीछे राजनीति नहीं करती.’
जया ने इस दौरान ये भी कहा था कि, ‘ अगर ऐश्वर्या कभी मुझसे असहमत होती है तो वो भी मुझे बता देती है. हां फर्क बस इतना है कि उन्हें बहू होने के नाते थोड़ा लिहाज करना पड़ता है.क्योंकि मैं तो परिवार की बुजुर्ग भी हूं ना.’
जया बच्चन ने ये भी बताया था कि, अगर हम दोनों साथ में होते हैं तो खूब एंजॉ करते हैं. हमारा रिश्ता बहुत ही अच्छा है.’
बता दें कि इससे पहले भी कई बार जया अपनी बहू की तारीफ कर चुकी हैं. एक बार उन्होंने ऐश्वर्या को बेहतरीन मां भी कहा था.
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी 20 अप्रैल साल 2007 में हुई थी. दोनों अब एक बेटी आराध्या बच्चन के पेरेंट्स हैं.