Mouni Roy Restaurant Pics: किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है मौनी रॉय का रेस्टोरेंट 'बदमाश', जंगल थीम और खूबसूरत इंटीरियर खींच लेगा आपका ध्यान
मौनी रॉय ने अंधेरी में अपने रेस्टोरेंट बदमाश की एक और ब्रैंचा ओपन की है. हाल ही में एक्ट्रेस ने इसके लिए एक ग्रैंड लॉन्च भी रखा था, जिसमें कई सितारों ने शिरकत की थी.
अपने रेस्टोरेंट की ग्रैंड पार्टी की कुछ फोटोज एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की थी. इन फोटोज में एक्ट्रेस शिमरी शॉर्ट ड्रेस में कातिलाना अदाएं देती नजर आ रही हैं.
मौनी रॉय ने अपने रेस्टोरेंट की बदमाश की इनसाइड फोटोज भी पोस्ट की है. इन फोटोज में एक्ट्रेस के खूबसूरत रेस्टोरेंट की थीम और इंटीरियर की झलक देखने को मिली है.
फोटोज में देखने को मिला है कि मौनी का ये रेस्टोरेंट अंदर से काफी खूबसूरत और क्लासी वाइब दे रहा है. रेस्टोरेंट को जंगल थीम पर बनाया गया है,जिसमें काफी खूबसूरत इंटीरियर लगाया गया है.
इसके साथ ही मौनी रॉय का रेस्टोरेंट सिर्फ दिखने में ही अच्छा नहीं बल्कि यहां का खाना भी बेहद जलील दिखाई दे रहे है. एक फोटो में एक्ट्रेस के रेस्टोरेंट का डिलिशियस मेन्यू नजर आ रहा है, जिसे देख किसी के भी मूंह में पानी आ सकता है.
इसकी खाने से लेकर ड्रिंक काफी टेस्टी और मजेदार लगी रही हैं.
रेस्टोरेंट का सिटिंग एरिया इतना खूबसूरत बना है कि आप यहां पर घंटो बैठ अपना टाइम बिता सकते हैं. अंदर की तरह है रेस्टोरेंट का एंट्रेंस काफी क्लासी है. रेस्टोरेंट के गेट के ऊपर बड़ा सा बदमाश लिखा हुआ है.
अंदर की तरह है रेस्टोरेंट का एंट्रेंस काफी क्लासी है. रेस्टोरेंट के गेट के ऊपर बड़ा सा बदमाश लिखा हुआ है, जिसे देख अंदर जाने की दिल तो जरूर करेगा.
मौनी के इस रेस्टोरेंट में पूरी वॉल पर जंगल का राजा शेर बना हुआ है. साथ ही हरी पत्तियों के प्रिंट और डीम लाइट इस पूरी रेस्टोरेंट को काफी क्लासी लुक दे रही है. जो एक्ट्रेस की पर्सनेलिटी पर पूरी सूट कर रही है.