Bipasha Basu Life Fact: जब रात के अंधेरे में गुंडों के बीच फंस गई थीं बिपाशा बसु, मुश्किल से बची थी एक्ट्रेस की जान
बिपाशा बसु का नाम इंडस्ट्री की हॉट एक्ट्रेस में शुमार है. जिन्होंने अपने करियर में के साथ नो एंट्री (No Entry), धूम 2 (Dhoom 2), राज (Raaz) जैसी फिल्मों में काम किया है.
भले ही अब एक्ट्रेस फिल्मों में एक्टिव ना हों लेकिन उनकी खूबसूरती के चर्चे आज भी बॉलीवुड गलियारों में सुनाई देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये गॉर्जियस एक्ट्रेस अपने साथ हथौड़ा रखती हैं. अगर नहीं तो चलिए जानते हैं कि इसके पीछे आखिर माजरा क्या है...
दरअसल, एक रात बिपाशा के साथ एक ऐसी घटना घटी थी. जिसकी दहशत आज भी उनकी रूह कंपा देती हैं. ये वाक्या उस दौर का है. जब वो मॉडलिंग करती थीं.
एक रात जब बिपाशा बसु एक फैशन शो से वापस पीजी लौट रही थीं. तो उनके पीछे कुछ गुंडे पड़ गए थे. उन गुंडों ने कई दूर तक एक्ट्रेस का पीछा किया. जब कार ड्राईवर को इस बात का एहसास हुआ कि वो अब मुसीबत में फंसने वाली हैं तो उसने समझदारी दिखाई और तुरंत पीजी के मालिक को फोन कर सब बता दिया.
जिसके बाद बिपाशा के पीजी के मालिक ने एक्ट्रेस की मदद की और वो सुरक्षित पीजी में वापस लौट पाईं. इस बात का खुलासा खुद बिपाशा ने एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में किया था. इस घटना के बाद से वो अपने साथ हमेशा एक हथौड़ा रखने लगीं.
बता दें कि बिपाशा ने टीवी और बॉलीवुड एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी. शादी के 6 साल बाद ये कपल एक बेटी देवी के पेरेंट्स बने हैं.