Jawan Prevue: 'कभी विलेन तो कभी हीरो'...फिल्म के लिए सिर के कटवाए बाल, शाहरुख खान के 'जवान' में अलग-अलग लुक ने मचाया बवाल
शाहरुख खान की फिल्म जवान का प्रीव्यू 10 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है. यह प्रीव्यू एक्शन से भरपूर है और इसमें किंग खान अलग-अलग लुक्स में नजर आ रहे हैं.
फिल्म में शाहरुख खान बाल्ड लुक में दिख रहे हैं. शाहरुख इससे पहले किसी फिल्म में ऐसी लुक में नजर नहीं आए हैं. इस लुक में वह मेट्रो के अंदर 'आपको हमारी कसम लौट आइए' गाने पर डांस करते भी दिख रहे हैं.
फिल्म से शाहरुख का पट्टी वाला लुक भी बहुत पहले वायरल हो चुका था. इस सीन में शाहरुख के मुंह पर पट्टी बंधी है. उनका बस एक आंख दिख रहा है. पट्टियों पर खून के निशान भी हैं. इस सीन में वह मेट्रो में जाते हैं और पट्टी खोलने पर उनका बाल्ड लुक नजर आता है.
एक सीन में शाहरुख के आधे चेहरे पर मास्क नजर आ रहा है. यह भी एक्शन से भरा सीक्वेंस है.
फिल्म में शाहरुख कभी विलेन तो कभी हीरो के रोल में नजर आ रहे हैं. इस सीन में वह आर्मी के यूनिफॉर्म में गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं.
फिल्म के प्रीव्यू में गाने की भी छोटी सी झलक है. इसमें किंग खान ब्लैक पैंट्स और रेड शर्ट में डांस करते दिख रहे हैं.
प्रीव्यू में शाहरुख का यह लुक भी देखने को मिलता है. इसमें उनके पूरे शरीर पर बैंडेज दिख रहा है.