जब अक्षय कुमार की फिटनेस अरशद वारसी पर पड़ी थी भारी, बर्फ के पानी में उतरकर एक्टर को करना पड़ा था ये काम
दरअसल ये किस्सा उस वक्त सामने आया था. जब अरशद वारसी और अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की प्रमोशन कर रहे थे. ऐसे में एक दिन अरशद को खिलाड़ी की फिटनेस की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ा था.
अरशद वारसी ने अक्षय की तारीफ करते हुए कहा था कि अक्षय फिटनेस फ्रीक हैं. जो रात को जल्दी सोते हैं और सुबह जल्दी उठते हैं.
अरशद ने बताया था कि एक बार शूटिंग के बाद शाम के वक्त कड़कती ठंड में अक्षय कहीं से आ रहे थे. तभी मैंने उन्हें देखा और पूछा कि आप कहां से आ रहे हो, तो उन्हें कहा कि मैं पूल से नहाकर आया हूं. ये कहकर वो रूम में चले गए.
एक्टर ने बताया कि इसके बाद मैं पूल के पास गया और देखा की पानी बर्फ जैसा ठंडा हो चुका है. ऐसे में मैंने सोचा कि अरे इतने ठंडे पानी में वो कैसे नहाए होंगे. क्योंकि इसमें तो सिर्फ कुछ देर ऊंगली रखने पर वो टूट भी सकती है.
अरशद ने कहा कि, काफी देर सोचने के बाद मैंने ये फैसला लिया जब अक्षय कुमार ये कर सकते हैं, तो मैं भी ये करके रहूंगा. फिर मैं पूल के पास गया और बहुत हिम्मत करके पूल के अंदर भी चला गया. लेकिन कुछ ही सेकेंड्स में वापस बाहर भी आ गया.
एक्टर ने बताया कि, पूल से आने के बाद मैं वापिस अक्षय के पास गया और उनसे पूछा कि आखिर कैसे आप इतने ठंडे पानी में नहाकर आए हो, तो उन्होंने मुझे कहा कि अरे ठंडा क्यों ऊपर हॉट वॉटर पूल भी तो है, मैं तो वहां गया था. उनकी ये बात सुनकर मैं काफी देर तक दंग रह गया था.
वहीं इस दौरान अरशद वारसी के साथ अक्षय कुमार भी मौजूद थे. जो उनकी ये कहानी सुनकर ठहाके लगाकर हंसते हुए नजर आए थे.