जब पंजाब के इस पॉपुलर सिंगर से एआर रहमान को मांगनी पड़ी थी माफी, जानिए ऐसा क्या हुआ था
ये वाक्या साल 2009 का है. जब सुखविंदर और एआर रहमान की जोड़ी द्वारा बनाए गाने ‘जय हो’ को ऑस्कर अवॉर्ड मिला था.
इस अवॉर्ड को लेने के लिए एआर रहमान अमेरका पहुंचे थे. इस दौरान उनसे ऐसी भूल हो गई थी कि जिसकी बाद सिंगर को सुखविंदर सिंह से माफी मांगनी पड़ी थी.
दरअसल जब अमेरिका में एआर रहमान को ‘जया हो’ गाने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया था. तो वो इसके लिए सुखविंदर को क्रेडिट देना भूल गए थे.
फिर इस घटना के कई साल बाद एआर रहमान को इस बात काफी अफसोस हुआ था और उन्होंने इसके लिए सुखविंदर से माफी भी मांगी थी.
सुखविंदर सिंह के करियर की बात करें तो उन्होंने महज 8 साल की उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था. बॉलीवुड में पहला गाना उन्होंने फिल्म ‘कर्मा’ में गाया था. जिससे उन्हें काफी सफलता भी मिली थी.
इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा को ‘छैया छैया’, ‘दिल से’, ‘लग्न लगी’, और ‘जय हो’ जैसे कई बेहतरीन और सुपरहिट गाने दिए.
बता दें कि सुखविंदर सिंह ने फिल्मों के अलावा एक्टिंग की दुनिया में भी हाथ आजमाया था. लेकिन वहां उनको कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई.