शादी के दो महीने बाद काजोल का बढ़ गया था 8 किलो वजन, ससुराल वाले थे वजह
काजोल और अजय देवगन की शादी को अब 25 साल हो गए हैं. दोनों एक बेटी नीसा और बेटे युग के पेरेंट्स हैं.
काजोल ने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था कि अजय देवगन के साथ शादी करने के बाद उनका वजन 8 किलो बढ़ गया था. क्योंकि उन्हें हर रोज नाश्ते में तरह-तरह के परांठे खाने के लिए मिलते थे.
सिद्धार्थ आलमबायन से बात करते हुए काजोल ने कहा था, 'शादी के बाद दो महीने में मेरा वजन 8 किलो बढ़ गया था. रोज सुबह हमारे टेबल पर अलग-अलग तरह के परांठे होते हैं- गोभी परांठा, पनीर परांठा, गोभी पनीर परांठा, कच्चे आलू का परांठा, नॉर्मल आलू परांठा.'
काजोल ने बताया था कि उन परांठों के साथ मक्खन भी होता था. उन्होंने कहा था- 'उस समय मुझे नहीं पता था कि डाइट कैसे करनी है. डाइटिंग का डी भी नहीं पता था.'
काजोल ने आगे खुलासा किया था कि कैसे उनके ससुराल में उन्हें मछली की डिशेज के बारे में बताया गया था. वे कहती हैं- 'घर पर मैं और मेरी सास बढ़ेके मछली खाते हैं, महीने में एक बार केकड़ा मंगाते हैं. हाथ से खाने में स्वाद अलग लगता है, स्वाद नहीं आता है ना खाओ तो.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल आखिरी बार 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' में नजर आई थीं. अब एक्ट्रेस 'महाराग्नि' में दिखाई देंगी.
इसके अलावा काजोल कायोज ईरानी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'सरजमीन' में भी नजर आएंगी. काजोल के पास कृति सेन स्टारर क्राइम-थ्रिलर 'दो पत्ती' भी पाइपलाइन में है.