Bollywood Kissa: जब भरे इवेंट में अनुष्का शर्मा ने लगा दी थी रणवीर सिंह फटकार, एक्टर को मांगनी पड़ गई थी माफी, जानिए किस्सा
दरअसल ये किस्सा उस दौरान का है. जब दोनों ब्रेकअप के बाद एक इवेंट में आमने-सामने आए थे. इवेंट में रणवीर सिंह माइक लिए वहां मौजूद एक्टर्स से सवाल-जवाब कर रहे थे. तभी उनकी नजर अनुष्का शर्मा पर पड़ी और एक्टर उनके पास चले गए.
अनुष्का शर्मा के पास जाकर रणवीर सिंह उनसे पूछते हैं कि सफलता की परिभाषा क्या होता है. लेकिन तभी अनुष्का एक्टर पर भड़क उठती हैं और कहती हैं कि रणवीर सिंह तुम होस्ट नहीं हो..”
अनुष्का की ये बात सुनकर रणवीर चुप हो जाते हैं और उनसे माफी मांगने लगते हैं. हालांकि दोनों की ये बातचीत मजाकिया ढंग में हुई थी. लेकिन इसका एक वीडियो काफी दिनों तक सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था.
बता दें कि अनुष्का और रणवीर सिंह की जोड़ी फैंस ने ‘बैंड बाजा बारात’ में बहुत ज्यादा पसंद की थी. इसके बाद दोनों कुछ और फिल्मों में भी साथ नजर आए थे. उस दौरान दोनों के बीच प्यार भी परवान चढ़ा था.
लेकिन रणवीर और अनुष्का का ये रिश्ता ज्यादा वक्त तक चल नहीं पाया औऱ दोनों अलग हो गए. जिसके बाद रणवीर ने दीपिका पादुकोण से शादी कर ली. वहीं अनुष्का शर्मा ने क्रिकेटर विराट कोहली से शादी रचा ली.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अब अनुष्का शर्मा जल्द ही फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आएंगी. इसके अलावा वो अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही हैं.