सनी देओल के बर्थडे पर सौतेली बहन ईशा देओल ने लिखा पोस्ट, बॉबी देओल ने भी शेयर कीं ये अनसीन तस्वीरें
आप देख सकते हैं ईशा देओल के अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सनी पाजी के साथ पिक्चर शेयर की है उस पर लिखा है हैप्पी बर्थडे सनी भैया. इसके अलावा सनी देओल के छोटे भाई बॉबी देओल ने भी बड़े भाई को अनसीन तस्वीरों के साथ विश किया है.
बॉबी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं इन तस्वीरों में दोनों भाईयों के बीच एक प्यारा सा बॉन्ड नजर आ रहा है. फोटो में दोनों अपने घर पर किसी चीज़ का जश्न मनाते दिख रहे हैं. दोनों खुशी से नाच रहे हैं.
फोटो शेयर करते हुए बॉबी देओल ने लिखा 'लव यू भैया हैप्पी बर्थडे...'. बॉबी देओल के पोस्ट पर अर्जुन रामपाल, हिमांश कोहली, राहुल देव ने भी एक्टर को बधाई दी है.
भाई बहन के अलावा सनी देओल को उनके बेटों ने भी जन्मदिन की बधाई है. करण देओल और राजवीर देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर पापा के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्हें विश किया है.
करण ने कुछ अनसीन पिक्चर्स शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे डैड!!! ♥️ आपका टेलेंट और प्यार मुझे हर दिन प्रेरित करता है. ये साल और भी ज्यादा सफलता और खुशियों से भरा हो.
राजीवर देओल ने भी अपने पापा के साथ एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें विश किया है. राजवीर ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे डैड. दुआ करता हूं आपका बर्थडे भी उतना ही शानदार रहे जितने आप हैं. लव यू'. आपको बता दें कि राजवीर ने हाल ही में 'दोनों' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है.