‘जंजीर’ के प्रीमियर पर प्राण की वजह से रोने लगे थे अमिताभ बच्चन, जानें क्यों निराश हुए थे बिग बी
दरअसल ये वाक्या अमिताभ बच्चन के करियर को उंचाईयों पर ले जाने वाली फिल्म ‘जंजीर’ का है. जिसमें किस्मत से बिग बी को काम करने का मौका मिला था. फिल्म में उनके साथ जया भादुड़ी और प्राण जैसे दिग्गज कलाकार भी थे.
लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि अमिताभ बच्चन इस फिल्म के प्रीमियर में इतना भावुक हो गए थे कि उनकी आंसू निकल पड़े थे. कहा जाता है कि इसकी वजह की और नहीं बल्कि प्राण थे.
दरअसल उस दौरान फिल्म का प्रीमियर कोलकाता में रखा गया था. जिसमें कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी. वहीं जब प्रीमियर खत्म हुआ तो हर किसी ने सिर्फ प्राण की तारीफों के पूल बांधे और अमिताभ को नोटिस तक नहीं किया.
जब अमिताभ बच्चन ने ये सब देखा तो वो इतने ज्यादा इमोशनल हो गए थे कि उनकी आंखों में आंसू तक आ गए थे. तभी ये सब डायरेक्टर प्रकाश मेहरा ने देख लिया और वो उनके पास गए.
प्रकाश मेहरा ने बिग का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि, तुम चिंता मत करो एक बार इस फिल्म को रिलीज होने दो. इसके बाद तुम देखना कि आज जो प्राण-प्राण कर रहे हैं वो कैसे अमिताभ-अमिताभ करेंगे.
इसके बाद आगे चलकर बिल्कुल ऐसा ही हुआ. जब फिल्म पर्दे पर रिलीज हुई तो बिग बी ने ऐसा स्टारडम हासिल किया. जो उन्होंने कभी नहीं सोचा था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बचच्न को आखिरी बार फिल्म ‘कल्कि’ में देखा गया था. इस फिल्म में भी उनके किरदार ने खूब सुर्खियां बटोरी है.