8300 करोड़ कमा चुकी पाकिस्तान की वो फिल्म जिसपर भारत में लगा था बैन, अब इस दिन हो सकती है रिलीज
‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ में फवाद खान और एक्ट्रेस माहिरा खान की जोड़ी नजर आई थी. दोनों के अलावा फिल्म में हमजा अब्बासी, हुमैमा मलिक, गौहर रशीद, शमून अब्बासी, अली अजमत और अदनान जाफर जैसे कलाकार ने भी अपनी एक्टिंग से चार चांद लगाए थे,
आपको जानकर हैरानी होगी कि फवाद और माहिरा की इस फिल्म ने महज 10 दिनों में ही 100 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया था. फिल्म की कहानी और दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था.
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ को सिर्फ 45 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था और फिल्म ने वर्ल्डवाइड पूरे 8300 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
इस कलेक्शन के साथ ये फिल्म फवाद खान के करियर की भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई थी. वहीं अब खबरों के अनुसार ये फिल्म इंडिया में दस्तक देने वाली है.
‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ भारत में इस महीने रिलीज हो सकती है. ई24 की एक रिपोर्ट के अनुसार जी स्टूडियो इसे 20 सितंबर को थियेटर में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहा है. हालांकि अभी तक इसका कोई ऑफिशियल अनाउंटसमेंट नहीं हुई है.
बता दें कि फवाद खान अपनी एक्टिंग का जलवा सिर्फ पाकिस्तनी इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी दिखा चुके हैं.
एक्टर को आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ में भी देखा गया था.