अफेयर्स की खबरों से लेकर अमिताभ के सामने पीरियड्स पर बात करने तक, जब लाइमलाइट में रहीं Navya Naveli Nanda
पॉडकास्ट में जया-श्वेता और नव्या अपनी लाइफ से जुड़ी बातें शेयर कर रही हैं. बातचीत में जया ने नव्या से ये भी कह दिया कि अगर वो बिना शादी मां बनेगी तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है.
बता दें कि भले ही ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन किसी न किसी कारण से चर्चा में रहती हैं. अफेयर की खबरों से लेकर मुद्दों पर अपनी राय रखने तक, नव्या खबरों में रहती हैं.
पिछले कई दिनों से नव्या का नाम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी संग जोड़ा जा रहा हैं. खबरें हैं कि नव्या और सिद्धांत एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, दोनों ने इसे लेकर अभी तक कुछ कंफर्म नहीं किया है, कोई रिएक्शन नहीं दिया.
मालूम हो कि दोनों स्टार्स को बीते दिनों डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की पार्टी में देखा गया था. पार्टी की इनसाइड पिक में दोनों को साथ में टाइम स्पेंड करते हुए स्पॉट किया गया था.
इसके अलावा जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी संग भी नव्या के अफेयर की खबरें काफी चर्चा में रही थीं. हालांकि, बाद में जावेद ने इन खबरों में रिएक्ट करते हुए कहा था कि वो दोनों बचपन के दोस्त हैं. स्कूल के दिनों से एक-दूसरे को जानते हैं.
वहीं कुछ समय पहले नव्या एक कार्यक्रम में पहुंची थीं. यहां उन्होंने बताया कि वो किस तरह प्रोग्रेसिव हैं. उन्होंने एक ओपन प्लेटफॉर्म पर नाना अमिताभ बच्चन की उपस्थिति में उन्होंने पीरियड्स के बारे में बात की थी और अपनी राय दी थी.
उत्तराखंड के पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने साल 2021 में बयान दिया था. उन्होंने कहा था, 'महिला को रिप्ड जींस में देखकर शॉक्ड था. वो हमारे समाज को क्या मैसेज दे रही हैं.' इस पर नव्या ने नाराजगी जाहिर की थी.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की थी और लिखा था- 'हमारे कपड़े बदलने से पहले अपनी मानसिकता बदलिए क्योंकि यहां हैरान करने वाली चीज सिर्फ ऐसे मेसेज और कमेंट्स हैं जिन्हें समाज में भेजा जा रहा है. गर्व से पहनूंगी रिप्ड जींस.'
इसके अलावा नव्या का एक वीडियो भी काफी चर्चा में रहा था. वीडियो में नव्या बोल रही थीं- ''हमारे घर पर भी मैंने भेदभाव देखा है. जब हमारे घर पर कोई मेहमान आता है, मम्मी सिर्फ मुझे ही कहती हैं कि जाओ ये लेकर आओ या ये करो. ये सब काम मेरा भाई भी कर सकता है.''
नव्या एक बार अपनी मां श्वेता बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति पर भी नजर आ चुकी हैं. शो में उन्होंने अमिताभ बच्चन से भी सवाल किए थे.