जब फीस ना देने पर प्रोड्यूसर के घर का सामान उठा लाए थे अक्षय कुमार, खिलाड़ी का ये किस्सा जान रह जाएंगे दंग
दरअसल ये किस्सा एक्टर के शुरुआती करियर का है. जिसका जिक्र उन्होंने कपिल शर्मा के शो पर किया था. अक्षय ने बताया कि जब वो इंडस्ट्री में नए थे, तो प्रोड्यूसर उनसे काम करवा लेते थे. लेकिन पैसे नहीं थे.
अक्षय ने बताया कि ऐसा उनके साथ एक नहीं बल्कि कई बार हुआ है. फिर एक किस्से को याद करते हुए एक्टर ने कहा कि एक बार जब प्रोड्यूसर को फिल्म के लिए मुझे 75 हजार रुपए देने थे. इसमें से उसने 40-45 तो दे दिए लेकिन बाकी नहीं दे रहा.
ऐसे में एक दिन में सुबह-सुबह उसके घर पहुंच गया. जैसे ही उसने दरवाजा खोला वो मुझे देखकर हैरान रह गया. फिर कई देर तो हम दरवाजे पर खड़े होकर ही एक-दूसरे को देखते रहे. इसके बाद में अंदर गया.
एक्टर ने कहा कि जब मैं प्रोड्यूसर के हॉल में पहुंचा तो मैंने देखा वहां पर एक रिकॉर्डर रखा. उसे देखकर पता नहीं मेरे मन में क्या आया, मैंने उसे उठा लिया और जैसे ही मैं वापस मूड़ा मेरी नजर एक जूसर पर पड़ी औऱ वो भी मैंने उठा लिया.
अक्षय का ये किस्सा सुन ना सिर्फ कपिल शर्मा बल्कि वहां मौजूद सारे दर्शक भी ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं.वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आखिरी बार फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आए थे. जोकि एक एक्शन फिल्म थी.
इस फिल्म में अक्षय के साथ पहली बार एक्टर टाइगर श्रॉफ ने स्क्रीन शेयर की थी. दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आई थी.