Raveena Akshay Love Story: सगाई के बाद अक्षय कुमार-रवीना टंडन के प्यार भरे रिश्ते में आई थी दरार, ये एक्ट्रेस बनी वजह
दरअसल 90 के दशक में अक्षय कुमार और रवीना टंडन ने अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री से कई फिल्मों में चार चांद लगाए थे. वहीं फिल्मों को बेहतरीन बनाते हुए ये ऑन-स्क्रीन जोड़ी रियल लाइफ में भी एक-दूसरे को दिल दे बैठी. दोनों के बीच प्यार इतना बढ़ गया था कि कपल ने सगाई कर शादी करने का फैसला ले लिया था. लेकन फिर कुछ ऐसा हुआ कि ये कपल शादी के मंडप तक नहीं पहुंच पाया. जानिए क्या है पूरा मामला.....
अक्षय-रवीना का प्यार साल 1994 में आई फिल्म 'मोहरा' के दौरान परवान चढ़ा था. शुरुआत में दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था. दोनों अक्सर साथ में स्पॉट किए जान लगे. इतना ही नहीं रवीना तो अक्षय के लिए अपने अपना टॉप करियर तक छोड़ने के लिए तैयार हो गई थी. लेकिन फिर अक्षय की एक हरकत ने इस जोड़ी को हमेशा के लिए अलग कर दिया.
कहा जाता है कि दोनों के रिश्ते में दरार आने के पीछे की वजह एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी है. जब अक्षय ने रवीना से सगाई की थी उसी वक्त वो शिल्पा के साथ सीक्रेटली अफेयर चला रहे थे. बहुत कम लोग जानते हैं तब रवीना और शिल्पा की एक-दूसरे से काफी अच्छी दोस्ती थी.
ऐसे में जब रवीना को अक्षय और शिल्पा के अफेयर की भनक लगी तो उनका दिल बुरी तरह से टूट गया और उन्होंने अक्षय से अपने सारे रिश्ते तोड़ दिए.
इसपर बात करते हुए खुद रवीना टंडन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, मैं उस वक्त बहुत ज्यादा खुश थी. मैंने उनके लिए अपना करियर छोड़न का भी मन बना लिया था. साथ ही ये भी सोचा था कि जिस दिन मेरे शूट का आखिरी दिन होगा उसी दिन हम शादी भी कर लेंगे. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.
बता दें कि 90s की ये जोड़ी अब 19 साल बाद फिल्म ‘वेकलम 3’ में एकसाथ नजर आने वाली है. फिल्म का प्रोमो बीते दिन यानि 9 सितंबर को अक्षय कुमार के बर्थडे पर रिलीज किया गया है. जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.