Jawan Box Office Collection Day 4: सिर्फ चार दिनों में ‘गदर 2’ और ‘पठान’ को पीछे छोड़ शाहरुख खान की ‘जवान’ ने तोड़े ये बड़े रिकॉर्ड, जानिए संडे का कलेक्शन
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के लिए साल 2023 बहुत ही अच्छा साबित होता नजर आ रहा है. एक्टर ने इसी साल फिल्म पठान के जरिए चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था. वहीं अब शाहरुख की हालिया रिलीज फिल्म ‘जवान’ भी थिएटर में बवाल काट रही है. फिल्म ने सिर्फ चार दिनों में ‘पठान’ और ‘गदर 2’ को पीछे छोड़ते हुए चार बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए है. नीचे देखिए लिस्ट....
फिल्म 'जवान' कृष्ण जन्माष्टमी के दिन यानि 7 सितंबर को पर्दे पर रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 53 करोड़ के करीब और तीसर दिन 74.5 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब चौथे दिन ये फिल्म 80 करोड़ का बिजनेस करने वाली है. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 282.73 इतना हो जाएगा.
बात करें रिकॉर्ड्स की तो फिल्म ने सिर्फ चार दिनों में 4 बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए है. जिसमें सबसे पहला ये है कि ये फिल्म एक दिन सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है. ये पहली फिल्म है जिसने रिलीज क दिन 75 करोड़ रुपए कमाए है. ‘पठान’ ने पहले दिन 55 करोड़ और ‘गदर 2’ ने पहले दिन 40 करोड़ का बिजनेस किया था.
इसके अलावा ‘जवान’ से पहले ‘पठान’ ही पहले तीन दिनों में सबसे ज़्यादा पैसे कमाने वाली फिल्म थी. 'पठान' ने पहले तीन दिन में 166.5 करोड़ का कलेक्शन किया था जबकि 'जवान' ने इसे पीछे छोड़ते हुए तीन दिनों में 202 करोड़ कमा लिए है.
वहीं बॉलीवुड ही नहीं किंग खान की ये फिल्म साउथ सिनमा में भी सभी फिल्मों को टक्कर दे रही हैं. वहां भी जवान पहले तीन दिनों में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है.
इसके अलावा आपको जानकर हैरानी होगी कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी सबसे आगे निकल गई है. फिल्म ने तीन दिनों में ही दुनियाभर से 375 करोड़ के करीब ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है.