कभी शौहर को किया किस, कभी खूब लगाए ठुमके, अरशद वारसी संग काम कर चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने किया निकाह
कुबरा खान ने अपनी शादी पर लाइट ग्रीन कलर का लहंगा पहना था. इसे उन्होंने मैचिंग लॉन्ग वेल के साथ पेयर किया था.
हाथों में गोल्डन चूड़ियां, गले में मैचिंग हैवी नेकलेस, ईयररिंग्स और माथे पर टीका सजाए कुबरा खान बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
इस दौरान कुबरा खान ने अपना मेकअप लाइट रखा. वहीं स्लीक बन हेयरस्टाइल उ पर काफी सूट कर रहा था.
वहीं दूल्हा राजा गौहर रशीद व्हाइट कलर का कुर्ता-पायजामा पहने खूब जच रहे थे. एक्टर ने इसके साथ एक प्रिंटेड शॉल भी कैरी किया था.
शादी की फोटोज में कुबरा और गौहर एक-दूसरे संग कोजी होते भी दिखे. कभी एक्ट्रेस गौहर का माथा चूमती नजर आईं तो कभी दूल्हा राजा अपनी दुल्हनिया पर प्यार लुटाते दिखे.
तस्वीरों में गौहर कुबरा की ब्राइडल एंट्री पर उनका हाथ थामकर उन्हें स्टेज पर लाते भी नजर आए.
अपनी शादी पर कुबरा खान और गौहर रशीद ने जमकर डांस भी किया. कपल को एक साथ अलग-अलग गानों पर झूमते देखा गया.