Box office Clash: 'वॉर 2' और 'कुली' में किसका होगा पलड़ा भारी? इस फिल्म के मेकर्स ने तो गजब स्ट्रैटजी बना डाली
14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों और बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों की भिड़ंत होने जा रही है. ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 और रजनीकांत की कुली. दोनों ही फिल्मों पर कई करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं.
वॉर 2 ने देश के सभी 33 आईमैक्स स्क्रीनों पर पहले से ही कब्जा जमा लिया है, जिससे कुली को एक भी आईमैक्स स्क्रीन नहीं मिल पाई है.
यशराज फिल्म्स ने वॉर 2 को आईमैक्स पर एक्सक्लूसिव तौर पर रिलीज करने के लिए पहले से ही डील साइन कर ली है, जिससे दो हफ्ते तक कोई दूसरी फिल्म वहां नहीं दिखाई जाएगी.
इस स्ट्रैटेजी का सीधा नुकसान रजनीकांत की कुली को होगा , क्योंकि आईमैक्स थिएटर्स की कमाई कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बड़ा योगदान देती हैं.
वॉर 2 में ऋतिक रोशन , जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी जैसे सितारे नजर आएंगे, और ये फिल्म वाईआरएक के स्पाय यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें एक्शन और थ्रिलर भरपूर देखने मिलेगा.
कुली में रजनीकांत के साथ नागार्जुन , उपेन्द्र , सत्यराज जैसे सितारों की दमदार कास्ट है. फिल्म को 350 करोड़ रुपये के भारी बजट में बनाया गया है.
अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बड़ी टक्कर में कौन जीतेगा- वॉर 2 या फिर कुली?