‘कोई मिल गया’ का 'बिट्टू' इतना बदला कि पहचानना हुआ मुश्किल, ऐसा दिखता है ऋतिक रोशन का छोटा दोस्त
साल 2003 में आई फिल्म ‘कोई मिल गया’ में ऋतिक रोशन के दोस्त बने कुछ बच्चों की टीम थी. उन्हीं में से एक था बिट्टू सरदार, जो मस्ती में रहता था.
बिट्टू का असली नाम है अनुज पंडित शर्मा. अब वो बड़े हो गए हैं और इतना बदल चुके हैं कि लोग देखकर हैरान हो जाते हैं.
अनुज अब बियर्ड लुक में नजर आते हैं. स्टाइल, बॉडी सब परफेक्ट और फिट है. अब वो पूरी तरह से स्मार्ट लगते हैं.
अनुज अक्सर अपने अलग-अलग लुक्स की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. कभी ट्रेंडी जैकेट में दिखते हैं तो कभी सिंपल लेकिन कूल स्वैग अंदाज में.
अनुज की फिटनेस भी गजब की है. उनकी बॉडी और पर्सनालिटी देखकर लगता है कि वो अपनी हेल्थ का पूरा ध्यान रखते हैं.
'कोई मिल गया' के बाद उन्होंने 'डरना मना है', 'टोटल सियाप्पा' जैसी फिल्मों और कई टीवी शोज में भी काम किया है, जैसे 'परवरिश 2' और 'क्राइम पेट्रोल'.
Disney + Hotstar की सीरीज ‘बामिनी एंड बॉयज’ में उन्होंने बड़ा रोल निभाया और वहां भी उनकी एक्टिंग को पसंद किया गया.
अब अनुज सिर्फ चाइल्ड एक्टर नहीं, बल्कि एक मैच्योर और हर तरह के रोल निभाने वाले एक्टर बन चुके हैं. लोग उन्हें आज भी प्यार से बिट्टू कहते हैं, लेकिन उन्होंने अपनी पहचान को नए रूप में बदल दिया है.