बॉलीवुड ने किया बायकॉट, एक सुपरस्टार ने करियर किया बर्बाद, फिर इस एक्टर ने खड़ा कर दिया अपना साम्राज्य
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुरेश ओबेरॉय के बेटे विवेक ओबेरॉय हैं. विवेक की बॉलीवुड में शुरुआत काफी शानदार हुई थी. उन्होंने राम गोपाल वर्मा की कंपनी (2002) से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था और उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी.
इसके बाद उन्होंने साथिया और मस्ती सहित कई हिट फिल्में दीं थीं और विवेक को तब तक बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार माना जाने लगा था. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि एक्टर का करियर बर्बाद हो गया.
दरअसल 2004 के आसपास, विवेक ओबेरॉय कथित तौर पर ऐश्वर्या राय को डेट कर रहे थे, और उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें दावा किया गया कि सलमान खान ने उन्हें ऐश्वर्या से दूर रहने की चेतावनी दी थी, और दबंग अभिनेता ने उन्हें धमकी भी दी थी.
हालांकि विवेक की ये पीसी उनके खिलाफ चली गई. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद, विवेक का बॉलीवुड द्वारा बहिष्कार किया गया और पब्लिकली माफी मांगने के बावजूद सलमान ने उन्हें माफ नहीं किया, जिससे ओबेरॉय के करियर पर गहरा असर पड़ा.
वहीं जब एक्टर का बॉलीवुड में बायकॉट कर दिया गया तो विवेक ने बिजनेस में हाथ आजमाया. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक विवेक ने एक रियल एस्टेट कंपनी कर्मा इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना की. उन्होंने एक इवेंट मैनेजमेंट फर्म, मेगा एंटरटेनमेंट की भी स्थापना की. इसके अलावा, वह रास अल खैमा में स्थित 2,300 करोड़ रुपये के वेंचर एक्वा आर्क प्रोजेक्ट को भी सपोर्ट कर रहे हैं.
विवेक के बिजनेस पोर्टफोलियो में कई स्टार्टअप कंपनियों में इनवेस्टमेंट भी शामिल है.
कई मुश्किलें झेलने के बाद विवेक ने आज अपना करोड़ों का साम्राज्य खड़ा कर दिया है. एक्टर की कुल नेटवर्थ 1200 करोड़ रुपये है.
बता दें कि विवेक ने कई हिट फिल्में ओमकारा, कुर्बान, कृष 3 और ग्रैंड मस्ती दी हैं. वीं क्षेत्रीय सिनेमा में भी वे अपना करियर बनाने में कामयाब रहे. अब एक्टर ओटीटी पर भी छाए हुए हैं. उन्होंने सीरीज इनसाइड एज, धारावी बैंक और इंडियन पुलिस फोर्स में भी अपनी परफॉर्मेंस से काफी तारीफ बटोरी है.