मिनी ड्रेस में स्टाइलिश लगीं श्रद्धा कपूर, ऑफ शोल्डर गाऊन में छाईं तृप्ति डिमरी, देखें तस्वीरें
श्रद्धा कपूर इस मौके पर बेहद स्टाइलिश अवतार में नजर आईं. ब्लैक कलर के मिनी ऑफ शोल्डर ड्रेस में वे बेहद गॉर्जियस लग रही थीं.
स्मोकी आई मेकअप, खुले बाल और व्हाइट बूट्स के साथ श्रद्धा काफी हसीन दिख रही थीं. इस दौरान उन्होंने एक हार्ट हैंड बैग भी कैरी किया हुआ था.
तृप्ति डिमरी का लुक महफिल में सबसे अलग रहा. एक्ट्रेस पिंक कलर का ऑफ शोल्डर पोल्का डॉट गाउन पहने नजर आईं.
तृप्ति ने स्मोकी आईज, खुले बाल और लॉन्ग स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ अपने लुक को पूरा किया.
राजकुमार राव एक्टर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजे गए. राजकुमार अपनी वाइफ पत्रलेखा के साथ इवेंट में पहुंचे. ब्लैक पैंट-कोट में वे काफी जच रहे थे. इवेंट के लिए पत्रलेखा ने ग्रे शिमरी बॉडीकॉन चुना था. इस आउटफिट में वे काफी स्टनिंग दिख रही थीं.
ब्लैक ब्लेजर-पैंट पहने अर्जुन कपूर भी किसी से कम नहीं दिखे. अपने इस डैशिंग लुक के साथ उन्होंने कैमरे को जमकर पोज दिए.
एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा गोल्डन गर्ल बनकर इवेंट में शामिल हुईं. गोल्डन शॉर्ट्स में एक्ट्रेस अपना स्टाइलिश लुक फ्लॉन्ट करती नजर आईं.
ब्लू शर्ट के साथ मैचिंग वेलवेट ब्लेजर और ब्लैक पैंट पहने वरुण धवन काफी हैंडसम लग रहे थे. इस इवेंट में एक्टर को 'एंटरटेनर ऑफ द ईयर' के अवॉर्ड से नवाजा गया.
विक्की कौशल भी ऑल ब्लैक लुक में दिखाई दिए. काला चश्मा लगाकर उन्होंने खूब तस्वीरें भी क्लिक करवाईं.