बेंच पर सोता था, टॉयलेट में बदलता था कपड़े, अब 124 करोड़ का मालिक है ये एक्टर, मशहूर एक्ट्रेस से रहा अफेयर
यहां जिस एक्टर की बात हो रही है उनका नाम है विवेक ओबेरॉय. विवेक किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. एक समय बॉलीवुड में उनका खूब बोलबाला था.
करियर के शुरुआती दिनों में विवेक ने अपनी एक्टिंग से फैंस का खूब दिल जीता. वहीं विवेक सुपरस्टार एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय संग रिश्ते को लेकर भी सुर्खियों में रहे थे.
विवेक ने एक बार अपनी फिल्म 'साथिया' से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि तब उनके पास अपना कोई कमरा नहीं था उस स्थिति में वे रेस्तरां के टॉयलेट में कपड़े बदलते थे.
एक्टर ने फिल्म 'साथिया' की शूटिंग के बारे में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में बताया था कि, 'जब मैं साथिया की शूटिंग कर रहा था, तब 'कंपनी' रिलीज नहीं हुई थी.'
विवेक ने आगे बताया था कि, 'मैं रेलवे स्टेशनों पर शूटिंग कर रहा था. मैं बेंचों पर सोता था क्योंकि हमारे पास कोई बजट नहीं था. मैं रेस्तरां के टॉयलेट्स में कपड़े बदलता था क्योंकि मेरे पास मेकअप वैन नहीं थी.'
विवेक ओबेरॉय ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा कि, 'हमें एक दिन में चार सीन शूट करने थे. हम दिन में 18-20 घंटे शूटिंग कर रहे थे. एक समय था जब मैं अपने साथ इक्विपमेंट लेकर चला करता था.'
चाहे मशहूर एक्टर सुरेश ओबेरॉय के बेटे होने के बावजूद विवेक को कभी स्ट्रगल करना पड़ा हो लेकिन अब वे करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. जीक्यू इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी टोटल नेटवर्थ 124 करोड़ रुपये है.