'पिया तोसे नैना लागे रे' पर रेखा ने दी शानदार परफॉर्मेंस, पिंक लहंगा-चोली में दिखा एक्ट्रेस का 90s वाला लुक
दिग्गज अदाकारा रेखा को लेकर पहले ही खबरें आई थीं कि एक्ट्रेस अबु धाबी में होने वाले IIFA 2024 अवॉर्ड सेरमनी में एक खास परफॉर्मेंस देंगी. उनके 22 मिनट लंबी परफॉर्मेंस देने की खबरें थीं.
अब तक एक्ट्रेस के परफॉर्मेंस के वीडियो तो सामने नहीं आए हैं, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस की झलकियां जरूर देखने को मिल गई है.
रेडिट पर वायरल एक छोटी सी क्लिप में रेखा को डांस करते हुए देखा जा सकता है. क्लिप से पता चला कि दिग्गज एक्ट्रेस ने 'पिया तोसे नैना लागे रे' पर परफॉर्म किया था.
पिंक कलर का लहंगा-चोली पहले, सिर पर पल्लू रखे और हैवी जूलरी पहने एक्ट्रेस की स्टेज से कुछ तस्वीरें खुद IIFA ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है.
स्टेज पर डांस करते हुए रेखा बिल्कुल अपना 90 के दशक वाला लुक फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. इस लुक में वे बहुत खूबसूरत दिख रही हैं और फैंस उनकी इस तस्वीरों से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.
बता दें कि पहले ही खबर आई थी कि IIFA 2024 में रेखा का डांस सीक्वेंस 22 मिनट का होगा जहां वह 150 बैकग्राउंड डांसर्स के साथ परफॉर्म करेंगी.
इंडिया टुडे की मानें तो रेखा ने एक बयान में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था- 'आईफा मेरे दिल में एक खास जगह रखता है, जो न सिर्फ भारतीय सिनेमा के उत्सव को लीड करता है बल्कि इंटरनेशनल स्टेज पर आर्ट, कल्चर और प्यार का एक जीता-जागता मिक्सचर है. ये घर जैसा लगता है - एक खूबसूरत शोकेस जहां भारतीय सिनेमा का जादू सचमुच जी उठता है और मुझे सालों से उस जादू को पर्सनली एक्सपीरियंस करने का सौभाग्य मिला है.'