बॉलीवुड का अगला 'शाहरुख खान' माने जा रहे थे Vivek Oberoi! फिर हुआ कुछ ऐसा कि गिर गया एक्टर का करियर ग्राफ
विवेक ओबेरॉय ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में फिल्म 'कंपनी' से की थी. तब उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू, सपोर्टिंग एक्टर और बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया था.
इसके बाद से विवेक के करियर पर फर्क पड़ने लगा. फिर विवेक को सोलो तो नहीं लेकिन मल्टीस्टारर फिल्में मिलने लगीं. साल 2004 में विवेक की 'युवा' फिल्म रिलीज हुई थी. जिसे काफी एप्रिशिएट किया गया था. लेकिन विवेक की छवि धूमिल हो रही थी. विवेक ने 'मस्ती' फिल्म भी की, इस फिल्म में उन्होंने कॉमेडी में अपना टैलेंट दिखाया.
फिल्म 'क्यों होगया ना' साल 2003 में आई. इसी के साथ ही ऐश्वर्या राय के साथ उनके लिंकअप की खबरें भी आईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक विवेक ऐश्वर्या और सलमान के झगड़े के बीच फंस गए जिसके बाद सलमान ने उन्हें काफी कुछ सुना दिया था. बदले में विवेक ने भी सलमान को जवाब देने के लिए एक कॉन्फ्रेंस कर दी थी, जिसके बाद माना जाने लगा था कि विवेक ने सलमान से तगड़ा पंगा ले लिया है.
2006 में विवेक ने एक और मल्टीस्टारर फिल्म ओमकारा की. इस फिल्म में भी वे काफी स्टार्स के बीच ही नजर आए. 2007 में विवेक 'शूटआउट एट लोखंडवाला' में धांसू परफॉर्मेंस के साथ दिखे. 2010 में वे 'रक्त चरित्र' में दिखे. विवेक ने फिल्म 'किसना' में भी काम किया.
फिर विवेक ने साउथ सिनेमा में भी अपनी किस्मत आजमाई और तब तक ओटीटी भी आ गया. ऐसे में विवेक ने यहां कई फिल्में कर अपना डूबता करियर बचाया. विवेक ने तेलुगू फिल्मों में डेब्यू किया. Vivegam फिल्म में उनका काम कमाल का रहा. 2019 में रामचरण की फिल्म Vinaya Vidheya Rama में भी विवेक दिखे. मलयालम फिल्म Kaduva में भी विवेक नजर आए.
ओटीटी पर भी विवेक का काम अच्छा चला. एमएक्स प्लेयर में विवेक ओबेरॉय की Dharavi Bank रिलीज हुई.
इनसाइड एज में विवेक ओबेरॉय नजर आए. उनके साथ फिल्म में ऋचा चड्ढा भी थीं.
पीएम मोदी की बायोग्राफी में भी विवेक ओबेरॉय ने काम किया. लेकिन उनकी इस फिल्म को काफी क्रिटिसाइज किया गया था.