बॉयफ्रेंड ने दिया धोखा तो क्या करेंगी Suhana Khan? शाहरुख खान की बेटी ने रिलेशनशिप को लेकर कही ये बात!
सुहाना खान जल्द ही एक्टिंग वर्ल्ड में डेब्यू करने जा रही हैं. ऐसे में फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. सुहाना के बारे में लोग ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए उतावले हैं. इन दिनों एक्ट्रेस का नाम उनके को-स्टार अगस्त्या से जुड़ रहा है.
सुहाना ने हाल ही में बताया कि अगर उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें धोखा दिया या सुहाना ने उसे चीट करते हुए पकड़ लिया तो उनका क्या एक्शन होगा.
जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' में विरॉनिका का किरदार निभा रहीं सुहाना ने अपने फिल्मी कैरेक्टर और असल लाइफ में कंपैरिजन करते हुए बताया कि वे रियल लाइफ में विरॉनिका जैसी नहीं हैं.
अपने रोल और रिलेशनशिप को लेकर सुहाना ने कहा- 'विरॉनिका के पास भी उन लड़कों की लिस्ट है जो उसके प्यार में पागल हैं, वह भी उनसे चैट करेगी. लेकिन रियल लाइफ में मेरा सीन अलग है.'
सुहाना ने कहा- मैं विरॉनिका-सी नहीं हूं. मेरे साथ ऐसा होगा तो मैं उसे छोड़ दूंगीं. मुझे वन वुमन मैन पसंद हैं.
बता दें कि अगस्त्या नंदा संग सुहाना के लिंक अप की खबरें सामने आ रही हैं. सुहाना और अगस्त्या जोया अख्तर की 'द आर्चीज' में साथ नजर आएंगे. उनकी फिल्म 7 दिसंबर को ओटीटी पर रिलीज की जाएगी.