Amrita Prakash Photos: क्या आपको याद है ‘विवाह’ में शाहिद कपूर की साली बनी ये एक्ट्रेस, पहले से हो गई हैं काफी ग्लैमरस
‘विवाह’ में छुटकी यानि शाहिद कपूर की साली का किरदार अमृता प्रकाश ने निभाया था. इस रोल में उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी.
जब अमृता प्रकाश ने छुटकी का रोल निभाया था तो वो महज 19 साल की थीं.
फिल्म में सिंपल से लुक में नजर आने वाली छुटकी अब पहले से काफी बड़ी और ग्लैमरस हो चुकी हैं.
जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी हॉट फोटोज फैंस के साथ शेयर करती हैं.
बहुत कम लोग जानते हैं कि अमृता ने चार साल की उम्र में एक्टिंग शुरू की थी. वो टीवी ऐड भी कर चुकी हैं.
इसके अलावा वो ‘सीआईडी’, ‘एक रिश्ता ऐसा भी दीपिका’, ‘क्या मस्ती क्या धूम’ जैसे फेमस टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं.
फिल्मों की बात करें तो उन्होंने ‘तुम बिन’ से डेब्यू किया था. इसके बाद वो ‘कोई मेरे दिल में है’, ‘विवाह’,’एक विवाह ऐसा’ भी में नजर आई थीं.