Anil Kapoor House: मुंबई में 37 साल पुराना है अनिल कपूर का आलीशान बंगला, एक्टर की वाइफ ने किया है डेकोरेट, देखिए Inside Photos
अनिल कपूर का आलीशान बंगला मुंबई के जुहू इलाके में बना हुआ है. जहां वो अपनी फैमिली के साथ रहते हैं.
इस बगंले में अनिल तब शिफ्ट हुए थे जब उनकी लाडली बेटी सोनम कपूर का जन्म हुआ था.
एक्टर के घर का लिविंग एरिया बहुत ही बड़ा है. इसे व्हाइट सोफे और बड़े झूमर के साथ डेकोरेट किया गया है.
अनिल कपूर का पूरा घर की उनकी वाइफ सुनीता ने खुद सजाया है. यही वजह की घर की हर दीवार पर अनिलक और उनकी फैमिली की फोटोज देखने को मिलेगी.
इसके साथ ही आपको घर के अंदर और बाहर कई पौधे भी देखने को मिलेंगे. जो अनिल के होम स्वीट होम को पॉजिटिव वाइब्स दे रहे हैं.
इसके अलावा आपको घर में एक जिम एरिया भी नजर आएगा. जहां अनिल कपूर अक्सर वक्रआउट करते हुए नजर आते हैं.
घर की दीवारों को सुंदर पेंट और डिजाइनर चीजों से सजाया गया है. जो इस क्लासी लुक दे रहे हैं.
ये हर घर में एक्टर का फेवरेट कोना है. जहां पर उन्होंने फोटोशूट के लिए एक ब्राउन टेयर लगाई हुई है.