'विवाह' की संस्कारी बहु पूनम का ये बिकिनी अवतार कर रहा सबको हैरान, देखिए वायरल तस्वीरें
'विवाह' में अमृता राव ने पूनम का किरदार निभाया था. इस फिल्म में उन्होंने अपनी मासूमियत से सभी का दिल जीत लिया था. इस फिल्म में अमृता का किरदार बहुत ही सिंपल था. उनके इस सीधे–साधे लुक को बहुत पसंद किया गया था.
भले फिल्म में उनका लुक बेहद सिंपल था लेकिन उन्होंने कई बैकलेस और बिकिनी लुक्स में फोटोशूट कराया है. ऑडियंस हसीना की इन तस्वीरों को देख दंग रह जाती है..
यहां तक कि कई फिल्मों में भी उन्होंने बिकिनी और बैकलेस ड्रेस पहनकर सीन्स किए हैं. एक्ट्रेस की ऐसी फोटोज आज भी काफी वायरल होती हैं
हसीना ने 2002 में फिल्म 'अब के बरस' से डेब्यू किया था. लेकिन अमृता राव को इस फिल्म से कुछ खास पहचान नहीं मिली. इसके बाद वो शाहिद कपूर के साथ 'इश्क विश्क' में नजर आई. ऑडियंस को दोनों की जोड़ी बहुत पसंद आई.
इसके बाद अदाकारा 'विवाह' में शाहिद कपूर के नजर आईं जहां उन्हें बहुत पसंद किया गया. इसी फिल्म ने उन्हें नेम और फेम दिया. 'विवाह' ने एक्ट्रेस को रातों–रात सक्सेस दिला दी थी.
साल 2016 में उन्होंने आरजे अनमोल के साथ शादी कर ली और फिल्मों से दूरी बना ली. हालांकि अमृता राव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
सिंपल लुक हो या बिकिनी अवतार एक्ट्रेस हमेशा ही अपने अदा से ऑडियंस को इंप्रेस करती दिखाई देती हैं.