विक्रांत मैसी की पत्नी की 10 तस्वीरें, एक्टिंग में सबको देती हैं मात
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 23 Sep 2025 06:27 PM (IST)
1
शीतल ठाकुर ने एक्टर विक्रांत मैसी से 14 फरवरी 2022 में शादी की थी.
2
उनकी मुलाकात एकता कपूर की वेब सीरीज़ 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' के सेट पर हुई थी.
3
2015 से डेटिंग के बाद, दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
4
अब विक्रांत और शीतल का एक बेटा भी है. जिसका नाम वरदान है.
5
शीतल ने चंडीगढ़ से स्कूलिंग की और फिर दिल्ली के कॉलेज से बी.टेक किया. इसके बाद उन्होंने बतौर इंजीनियर नौकरी की.
6
2012 के आसपास उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ दी.
7
और 2012 में अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की.
8
मॉडलिंग के साथ साथ शीतल कई टीवी कमर्शियल एड में भी नजर आईं.
9
साल 2016 में पंजाबी फिल्म बंबूकाट से उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत की.
10
इसके बाद शीतल ने 'अपस्टार्टास', 'बृज मोहन अमर रहे' और 'छप्पड़ फाड़ के' जैसी वेब सीरीज में भी काम किया.