शाहरुख खान की सास की 10 तस्वीरें, 79 साल में भी बेटी को देती हैं टक्कर
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 23 Sep 2025 04:26 PM (IST)
1
शाहरुख खान की सास और गौरी खान की मां का नाम सविता छिब्बर है.
2
सविता छिब्बर की शादी रमेश चंद्र छिब्बर से हुई थी. उनके पति का 1 मार्च 2016 को 78 साल की उम्र में निधन हो गया था.
3
सविता के दो बच्चे हैं, गौरी खान और विक्रांत छिब्बर.
4
सविता छिब्बर अक्सर इवेंट्स में फैमिली के साथ नजर आती हैं.
5
सविता की खूबसूरती की बात करें तो, 79 साल में भी बेटी को टक्कर देती हैं.
6
खूबसूरती में सविता कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी मात देती हैं.
7
सविता आज भी अपने लुक्स से सबका ध्यान खींच लेती हैं.
8
उनका स्टाइल और लुक हमेशा चर्चा में रहता है.
9
हाल ही में सविता को सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के प्रीमीयर नाइट के दौरान देखा गया था.
10
यहां वो ब्लू कलर के सूट में नजर आईं थी, और बेहद ही खूबसूरत दिख रहीं थी.