मिर्जापुर के 'बबलू भइया' की असली 'हसीन दिलरुबा' को जानते हैं आप? रील से निकलकर रियल लाइफ में लिए थे सात फेरे
ABP Live | 18 Feb 2023 07:22 PM (IST)
1
विक्रांत ने अपनी लॉन्ग टाइम ग्रर्लफेंड शीतल ठाकुर से शादी की. आज उनकी शादी की सालगिरह है.
2
विक्रांत और शीतल की पहली मुलाकात साल 2015 में वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' के सेट पर हुई थी.
3
इस सीरीज में शीतल ने विक्रांत की पत्नी का किरदार निभाया था. हालांकि, कोई नहीं जानता था कि व्रिकांत और शीतल सच में एक-दूजे के प्यार में डूब जाएंगे.
4
इसी सीरीज के दौरान दोनों करीब आए और लगभग पांच साल तक एक-दूसरे को डेट किया.
5
बता दें कि विक्रांत और शीतल ने साल 2019 में सगाई कर ली थी, लेकिन कोविड लॉकडाउन के चलते उनकी शादी अटक गई थी.
6
विक्रांत ने खुद बताया था कि कोरोना महामारी के चलते वह शादी नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में जैसे ही लॉकडाउन हटा विक्रांत और शीतल ने शादी कर ली थी.