Shivratri 2023: कगंना रनौत से लेकर अजय देवगन तक, शिव के बड़े भक्त हैं बॉलीवुड के ये सुपरस्टार
अजय देवगन – इस लिस्ट का पहला नाम बॉलीवुड के सिंघम यानि अजय देवगन का है. रिपोर्ट्स के अनुसार अजय के दिन की शुरुआत शिव की पूजा के साथ होती है. एक्टर ने अपनी बॉडी पर शिव के नाम का टैटू भी बनवा रखा है.
कंगना रनौत – एक्ट्रेस कंगना रनौत भी शिव भक्त हैं. जो अपनी बर्थडे के दिन शिव पूजा भी करती हैं.
सारा अली खान - बहुत कम वक्त में बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना चुकी सारा अली खान भी इस लिस्ट में है. सारा भी शिव की भक्त हैं जो कई बार भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए केदारनाथ भी जा चुकी हैं.
टाइगर श्रॉफ – जैकी श्रॉफ के बेटे और एक्टर टाइगर श्रॉफ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. टाइगर एक बड़े शिव भक्त हैं. जो अपनी फिल्म की रिलीज से पहले शिव के दर्शन के लिए भी जाते हैं.
सलमान खान – बॉलीवुड एक्टर सलमान खान भले ही मुस्लिम धर्म से संबंध रखते हो लेकिन वो शिव में भी गहरी आस्था रखते हैं. एकबार एक्टर शिव की पेंटिग बनाते हुए भी दिखाई दिए थे.
संजय दत्त – एक्टर संजय दत्त भी शिव के भक्त हैं. संजय अपने काम की शुरुआत शिव की पूजा करके ही करते हैं. इसके साथ ही उनके बॉडी पर भी शिव के नाम के टैटू हैं.