'साबरमती रिपोर्ट' ही नहीं इन फिल्मों में भी दिखी सच्ची घटनाएं, देख उड़े थे दर्शकों के होश
विक्रांत मैसी की फिल्म 'साबरमती रिपोर्ट' में साबरमती एक्सप्रेस के साथ हुई घटना को दिखाया जाएगा. ये फिल्म इसी साल 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
अजय देवगन की आइकॉनिक फिल्म 'द लेजेंड ऑफ भगत सिंह' भी सच्ची घटना पर आधारित है. इस फिल्म में भगत सिंह जिंदगी के बारे में दिखाया गया था कैसे उन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी और देश के लिए हंसते हंसते फांसी पर चढ़ गए.
सोनम कपूर की बेस्ट फिल्मों मे से एक 'नीरजा' भी सच्चा घटना पर आधारित है. इस फिल्म में एयरहोस्टेस नीरजा की कहानी दिखाई गई थी जिन्होंने आतंकवादियों से एयरक्राफ्ट के बचाया था.
अक्षय कुमार की फिल्म 'एरयलिफ्ट' का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. ये फिल्म भी सच्ची घटना पर बेस्ड थी, जिसे दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था.
'शाहिद' फिल्म में राजकुमार राव ने एडवोकेट शाहिद आजमी का किरदार निभाया था जिन्होंने गरीबी को लेकर लड़ाई लड़ी थी.
मुंबई में हुए आतंकवादी हमले की घटना को फिल्म 'द अटैक्स ऑफ 26/11 ' में दिखाया था. इस फिल्म में नाना पाटेकर ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
अक्षय कुमार पिछले साल ही एक और सच्ची घटना पर बेस्ड फिल्म मिशन रानीगंज लेकर आए थे. इस फिल्म में भी सच्चा घटना की झलक दिखाई गई थी.