Vikrant Massey ने महीना 35 लाख की कमाई को क्यों मारी ठोकर? सालों किया संघर्ष फिर मिला मुकाम
शाहरुख खान, पंकज कपूर, विद्या बालन, इरफान खान, सुशांत सिंह राजपूत जैसे बॉलीवुड सितारे हैं जिन्होंने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी. इन सभी के सपने बड़े थे और इरादा मजबूत जिस वजह से ये बॉलीवुड में नाम कमा पाए. अब इस लिस्ट में विक्रांत मैसी का नाम भी जुड़ गया है. विक्रांत ने बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा ही लिया.
वैसे तो विक्रांत ने कई साल पहले बॉलीवुड डेब्यू कर लिया था लेकिन उनके संघर्ष की कहानी लंबी रही और अंत में उनकी मेहनत रंग लाई. फिल्म 12th Fail में उनकी जबरदस्त परफोर्मेंस ने हर किसी को उनकी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया. आम आदमी से लेकर फिल्मी सितारों ने विक्रांत की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ की.
विक्रांत मैसी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि जब वे टीवी में काम करते थे तो 35 लाख रुपये महीने की कमाई करते थे लेकिन उनके सपने बड़े होने के कारण उन्होंने टीवी इंडस्ट्री छोड़ दी. जितनी सेविंग हुई उससे फिल्मों के ऑडिशन देने लगे. लेकिन एक समय आया कि उनके पास पैसे खत्म होने लगे.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्रांत मैसी ने बताया, 'बहुत कम उम्र में मैं हर महीने 35 लाख रुपये के आस-पास कमाने लगा था लेकिन फिल्मों में काम करने के कारण मैंने टीवी इंडस्ट्री छोड़ी. उसके बाद मुझे काफी संघर्ष करना पड़ा, यहां तक की ऑडिशन के लिए जाता था तो मुझे पैसे मेरी गर्लफ्रेंड देती थी जो अब मेरी पत्नी हैं.'
एक्टर ने ये भी बताया कि फिल्मों में काम करने के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ा क्योंकि कोई बड़ा सपोर्ट उनके साथ नहीं था. उन्हें जो भी रोल मिलते गए वो काम करते गए, लेकिन 12वीं फेल जैसी फिल्म से विक्रांत ने साबित किया कि इंसान चाहे तो कुछ भी कर सकता है.
साल 2022 में विक्रांत मैसी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर से शादी कर ली थी. 7 फरवरी 2024 को विक्रांत और शीतल एक बेटे के माता-पिता बने और इसकी खबर एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
विक्रांत मैसी ने साल 2007 में आए 'धूम मचाओ धूम' नाम के सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इसके बाद धरम वीर, बाबा ऐसो वर ढूंढो, ये है आशिकी, कबूल है, धरम वीर जैसे सीरियल में काम किए. लेकिन उन्हें छोटे पर्दे पर लोकप्रियता 'बालिका वधू' से मिली जो उस दौर का सुपरहिट टीवी सीरियल हुआ करता था.
साल 2013 में विक्रांत मैसी ने फिल्म लुटेरा से बॉलीवुड डेब्यू किया जिसमें लीड एक्टर्स रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा थे. इसके बाद विक्रांत ने हसीन दिलरुबा, मिर्जापुर, फोरेंसिक, गिन्नी वेड्स सनी, 14 फेरे, लव हॉस्टल, हार्फ गर्लफ्रएंड, गैसलाइट और 12वीं फेल जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया.