अपने ग्लैमरस अंदाज के बाद भी बॉलीवुड में फेल हो गईं ये हसीनाएं, आज लाइमलाइट से दूर जी रहीं ऐसी लाइफ
सेलिना जेटली- इस लिस्ट में पहला नाम सेलिना जेटली का आता है. सेलिना जेटली ने कई बड़ी फिल्मों में अपनी दिलकश अदाओं से लोगों को दीवाना बनाया. लेकिन वे ज्यादा दिनों तक इंडस्ट्री में टिक नहीं पाईं.
मल्लिका शेरावत- अपनी पहली फिल्म 'मर्डर' में 21 किसिंग देकर तहलका मचाने वाली मल्लिका शेरावत को भला कौन भूल सकता है. इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था. लेकिन उनक करियर भी कुछ खास नहीं रहा.
समीरा रेड्डी- फिल्म 'मुसाफिर' में 'इश्क ना करियो' में धांसू आइटम नंबर करके समीरा रेड्डी ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. बावजूद इसके बॉलीवुड में वह अपना सिक्का नहीं जमा पाईं.
तनुश्री दत्ता- 'आशिक बनाया आपने' वाली गर्ल के नाम से मशहूर तनुश्री दत्ता ने भी काफी समय पहले ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह दिया था.
कोईना मित्रा- बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने हुस्न का जलवा बिखेरने के बाद भी कोईना मित्रा ज्यादा दिनों तक इंडस्ट्री में टिक नहीं पाईं.
उदिता गोस्वामी- इमरान हासशी संग स्क्रीन शेयर कर चुकीं उदिता गोस्वामी ने भी अपने करियर के शुरुआत में खूब नाम कमाया. लेकिन कुछ समय बाद उनका करियर ग्राफ भी गिरता चला गया.
नेहा धूपिया- बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया वैसे तो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. लेकिन पिछले लंबे समय से एक्ट्रेस फिल्मों से गायब चल रही हैं.