विक्रम भट्ट की बेटी Krishna ने अचानक कर ली सगाई... पिता ने इमोशनल कविता लिखकर शेयर की तस्वीरें
विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) ने बेटी को गले लगाते हुए एक इमोशनल नोट लिखकर फोटोज शेयर की हैं. तस्वीरों में कृष्णा यलो आउउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
कृष्णा भट्ट (Krishna Bhatt) ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वेदांत शारदा से सगाई की है. कपल सगाई सेरेमनी में एक-दूसरे को प्रणाम करते नजर आए.
कृष्णा ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की फोटोज पोस्ट करते हुए लिखा, मानसून रोमांस, जो सर्दियों की सगाई में बदल गया, गर्मी का मौसम देखने का इंतजार नहीं कर सकते.
विक्रम भट्ट ने फिल्म 'फिडलर ऑन द रूफ' का गीत 'सनराइज, सनसेट' के बोल लिखे हैं, तस्वीर में वह बेटी को प्यार से लगे लगाते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि, कृष्णा, विक्रम भट्ट और उनकी पहली पत्नी अदिति भट्ट की बेटी हैं. फिल्म मेकर अपनी बेटी कृष्णा के बेहद करीब हैं. सोशल मीडिया पर वह कृष्णा के लिए खूब प्यार लुटाते हैं. बेटी भी उन्हें फिल्मों मं असिस्ट करती हैं.
सोशल मीडिया पर कृष्णा और वेदांत शारदा अपनी रोमांटिक फोटोज शेयर करते रहते थे. हालांकि अभी कपल की वेडिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.