Deepika Padukone Expensive Things: मर्सडीज कार से लेकर 4BHK लग्जरी हाउस तक, ये हैं दीपिका पादुकोण की सबसे महंगी चीजें
दीपिका पादुकोण उन सितारों में से हैं जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं. उनके पास लग्जरी कार, वॉच से लेकर कई आलीशान घर है. नीचे देखिए इनकी लिस्ट....
'Tissot' क्लासिक डायमंड्स रोज़ गोल्ड वॉच - दीपिका पादुकोण के कई एक्सपेंसिव वॉच भी है. जिसमें 'Tissot' क्लासिक प्रिन्स डायमंड रोज़ गोल्ड शामिल है. 'iDiva' के मुताबिक इसकी कीमत 8 लाख रुपए की है.
4BHK अपार्टमेंट - दीपिका पादुकोण मुंबई के 'BeauMonde Towers' के एक लग्जरी 4BHK अपार्टमेंट में रहती हैं. 'इंडिया टुडे' के अनुसार दीपिका ने इस घर के लिए करीब 16 करोड़ रुपए खर्च किए थे.
'मर्सिडीज मेबैक S500' कार – दीपिका महंगी कारों की भी शौकीन हैं. उनके पास कई महंगी गाड़ियां है. जिसमें 'Mercedes Maybach S500' भी शामिल है. इस गाड़ी की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए है
पेरेंट्स को गिफ्ट किया घर - 'डीएनए' के मुताबिक दीपिका ने अपने पेरेंट्स के लिए प्रभादेवी में 'ब्यूमोंडे टावर्स' की 30वीं मंजिल पर एक फ्लैट खरीदा था. जिसकी 40 करोड़ रुपए है.
'बरबेरी' का ट्रेंच कोट - दीपिका अपने स्टाइल से हमेशा फैंस को इंप्रेस करती हैं. अक्सर उन्हें एयरपोर्ट पर ट्रेंच कोट में देखा जाता है. जोकि 'बरबेरी' का है. आपको जानकर हैरानी होगी कि, इसकी कीमत 1,27,000 रुपए है.
'हर्मीस बिर्किन' बैग – दीपिका पादुकोण अक्सर अपने एक्सपेंसिव बैग के साथ स्पॉट की जाती हैं. उनके पास एक 'Hermes Birkin' का बैग है. जो करीब 8 लाख रुपए का है.