'मेरे आने से पहले निकल जाना', जब घर छोड़कर जा रहे थे Vjiay Varma, गुस्से में पिता ने कह दी थी ये बात
विजय वर्मा ने अपने करियर में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं. इस प्रोफेशन को चुनने के लिए उन्हें अपने परिवार तक से अलग होना पड़ा था. विजय वर्मा आज जिस मुकाम पर हैं उसके पीछे उनकी ढेर सारी मेहनत और लगन है.
हैदराबाद, तेलंगाना के रहने वाले विजय वर्मा ने जब डिसाइड किया था कि वे अब एक्टर बनेंगे तब उनके घरवाले उनके सपोर्ट में नहीं थे.
मां को उन्होंने बड़ी मुश्किल से कन्वेंस किया था, ऐसे में मां का उन्हें सपोर्ट मिल गया था. लेकिन पिताजी तो एक्टिंग प्रोफेशन के बिलकुल खिलाफ थे.
विजय वर्मा एक बिजनेसमैन के बेटे हैं. ऐसे में उनके पिता चाहते थे कि वो अपने फैमिली बिजनेस पर ध्यान दें. लेकिन विजय के सिर पर तो फिल्मों का भूत सवार था.
ऐसे में विजय ने अपने शहर के एक थिएटर को जॉइन किया, जहां उनके काम को काफी एप्रिसिएशन मिला. इसके बाद विजय ने एक दिन FTII का ऐड देखा और इसके लिए अप्लाई कर दिया.
FTII में फिल्म कोर्स के लिए विजय का सेलेक्शन हो गया. अब उन्हें 2 साल के लिए घर से बाहर जाना था. मां को तो मना चुके थे, लेकिन पिता के डर से वे उन्हें बता नहीं पा रहे थे.
जिस दिन जाने की बारी आई तो उनके पिता एक बिजनेस ट्रिप के लिए बाहर गए थे. ऐसे में विजय ने अपनी मां से आशीर्वाद लिया. एक इंटरव्यू में विजय ने बताया था- मां से मैंने परमिशन ली. वो रो रही थीं. मैंने सोचा कि पापा से भी फोन करके कह देता हूं नहीं तो वापस आकर उनका गुस्सा किसी और पर निकलेगा.'
जब विजय ने अपने पापा को फोन कर बताया कि वे फिल्म कोर्स के लिए 2 साल के लिए जा रहे हैं और वापस आ जाएंगे. इस पर गुस्से में विजय के पिता ने कहा था- मेरे आने से पहले चले जाना.'
विजय उस दिन तो घर की दहलीज लांघ गए, लेकिन फिर उन्होंने पलट कर नहीं देखा और सिर्फ मेहनत करते गए. आज उनके पेरेंट्स उनपर गर्व करते हैं.