जब Aishwarya Rai ने सलमान को बताया था बॉलीवुड का सबसे सेक्सी शख्स, शर्माते हुए कही थी ये बात!
ऐश्वर्या राय और सलमान ख़ान का अफेयर इंडस्ट्री के सबसे चर्चित अफेयर्स में से एक रहा है. संजय लीला भंसाली की 'हम दिल दे चुके सनम' की शूटिंग के दौरान दोनों नज़दीक आए, लेकिन फिर सालों बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया.
जितनी चर्चित इनकी लव लाइफ रही उतना ही चर्चित इनका ब्रेकअप भी रहा है. कहा जाता है कि सलमान के अब्यूजिव बर्ताव और शराब की आदत की वजह से ऐश्वर्या उनसे दूर हो गईं.
हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या राय ने सलमान ख़ान को बॉलीवुड का सबसे सेक्सी शख्स बताया था. सिमी ग्रेवाल के शो में जब एक्ट्रेस ने ऐश्वर्या से पूछा कि वो इंडस्ट्री में से किसी एक हीरो का नाम बताएं जिन्हें वो सबसे सेक्सी मानती हैं.
सिमी के इस सवाल पर ऐश्वर्या ने शर्माते हुए पूछा कि क्या वो सेक्सी की जगह सबसे चार्मिंग शख्स का नाम बता सकती हैं? लेकिन एंकर ने ऐसा करने मना कर दिया.
तब ऐश्वर्या ने सलमान ख़ान का नाम लेते हुए कहा 'तो फिर हमें उस शख्स का नाम लेना चाहिए जिसे इंटरनेशनल लेवर पर भारतीय पुरुषों में चुना गया है...सलमान खान...अगर हम लुक के बारे में बात कर रहे हैं तो'.