फिल्मों की सलाह लेने के लिए Katrina Kaif से पहले इस शख्स के पास जाते हैं Vicky Kaushal, एक्टर ने खोला राज
विक्की कौशल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘बैड न्यूज’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में एक्टर ने अपनी एक्टिंग के साथ जबरदस्त डांसिंग स्किल भी दिखाई है. इसी बीच एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया कि वो फिल्म साइन करने से पहले किससे सलाह लेते हैं.
दरअसल पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार हालिया इंटरव्यू में जब विक्की से पूछा गया कि उनके करियर में उन्हें कौन मदद करता है. तो एक्टर बताया कि उनकी फैमिली उन्हें अपने दिल की बात बात मानने की सलाह देते हैं.
विक्की कौशल ने ये भी खुलासा किया कि, जब बारी स्क्रिप्ट चुनने की बात आती है तो इसके लिए भी वो अपने मन की बात सुनने को कहते हैं.
वहीं स्क्रिप्ट से रिलेटिड सलाह पर बात करते हुए विक्की ने बताया कि, इसके लिए मैं पहले अपने पिता शाम कौशल और फिर पत्नी कैटरीना कैफ के पास जाऊंगा.
वहीं एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए विक्की ने ये भी कहा था कि, वो फिल्म की रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस के बारे में जानने के लिए भी पहले अपने पिता के पास जाते हैं.
बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर साल 2021 में राजस्थान में शाही शादी की थी. जिसमें उनकी फैमिली और खास दोस्त शामिल हुए थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल आखिरी बार ‘बैड न्यूज’ में नजर आए थे. वहीं कैटरीना कैफ को सलमान खान के साथ ‘टाइगर 3’ में देखा गया था.