जब ऋतिक रोशन की वजह से फराह खान को बदलनी पड़ी थी पूरी कोरियोग्राफी, एक्टर की ये हरकत बनी वजह
दरअसल रेडियो नशा को दिए एक इंटरव्यू में फराह खान ने बॉलीवुड के कई स्टार्स के सीक्रेट खोले. इसी दौरान जब उन्होंने ऋतिक रोशन पर बात की तो उन्होंने एक हैरान कर देने वाला किस्सा शेयर किया.
फराह खान ने बताया कि, ऋतिक रोशन से जब हम मिले थे. तो उन्होंने हमे कभी नहीं बताया कि वहो इतने अच्छे डांसर हैं. ऐसे में जब हम ‘सितारों की महफिल’ के गाने की शूटिंग कर रहे थे. तो मेरी पूरी टीम ने ऋतिक की टांग खिंचने के बारे में सोचा.
फराह ने आगे कहा कि, जब हम गाने को शूट करते-करते बोर हो गए थे तो हमने ऋतिक को मुश्किल स्टेप्स ताकि वो उन्हें करने से मना कर दें और हम उनपर खूब हंसे. लेकिन हमारे साथ जो हुआ वो हमारे ही मुंह पर तमाचा था.
कोरियोग्राफर ने बताया कि, ऋतिक ने वो स्टेप देखे और दो मिनट में ही सारे के सारे हमें करके दिखा दिए. जिसके बाद हम सबकी बोलती बंद हो गई. फिर में ऋतिक से कहा कि तू घर जा और दो दिन बाद आना.
फराह खान ने खुलासा किया कि ऋतिक का टैलेंट देखकर हमने दो दिन में गाने को फिर से पूरा कोरियोग्राफ किया और ऋतिक को सेट पर बुलाया. फिर इस गाने में ऋतिके ने अपने डांस से चार चांद लगा दिए थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन आखिरी बार फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण थी.
वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो ऋतिक रोशन सिंगर और एक्टर सबा आजाद को डेट कर रहे हैं.