'मैं Katrina से बहुत डरता हूं...वो 36 हजार मिस्टेक निकाल देती है', Vicky Kaushal ने बीवी को लेकर खुद कही थी ये बात
दरअसल विक्की कौशल ने अपनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के प्रमोशन के दौरान खुलासा किया था कि कैटरीना कैफ उनके डांस रिहर्सल वीडियो देखना पसंद करती हैं, हालांकि, उन्हें कैटरीना कैफ को अपनी वीडियो दिखाते समय बहुत डर लगता है.
न्यूज तक के साथ एक इंटरव्यू में विक्की कौशल ने खुलासा किया था कि कैटरीना कैफ उनके डांस रिहर्सल वीडियो को देखते समय कई गलतियां बताती हैं.
विक्की ने कहा था, “अगर कोई फिल्म है जहां मैं एक गाना शूट कर रहा हूं, तो वह रिहर्सल देखना चाहती हैं. क्योंकि वह डांस करने में बहुत अच्छी हैं. बाद में जब मैं उसे रिहर्सल वीडियो दिखाता हूं तो मैं बहुत डर जाता हूं. क्योंकि वह इसमें लगभग 36,000 प्रॉब्लम ढूंढ लेती हैं.”
विक्की ने आगे कहा था कि कैटरीना मेरी रिहर्सल वीडियो देखकर कहेंगी कि मेरे हाथ, मेरे पैर, मेरे एंगल सही नहीं हैं, और मुझे इसे ठीक करना चाहिए.
विक्की कौशल इस दौरान ये भी बताते हैं कि वे आराम से उठते हैं और उन्हें रिलैक्स होने में दो घंटे लगते हैं. वे आराम से कॉफी नाश्ता करते हैं और उठकर ज्यादा बात नहीं कर पाते हैं. लेकिन कैटरीना सुबह फुल एनर्जी के साथ उठती हैं और उन्हें हर डिसकशन सुबह-सुबह ही करनी होती हैं और मुझे वो प्रोसेस नहीं होता है. ऐसे में मुझे सुबह वाले डिसकशन से थोडा बचना पड़ता है.
विक्की कौशल ने ये भी खुलासा किया था कि वे काम के बारे में बहुत डिसकस करते. उन्होंने अपनी वाइफ कैटरीना कैफ की तारीफ करते हुए कहा था, 'हम बहुत चर्चा करते हैं. जब भी कोई नई स्क्रिप्ट आती है, या जब हम किसी फिल्म के सिलेक्शन के बारे में सोच रहे होते हैं, तो हम अक्सर एक साथ चर्चा करते हैं. वह एक अमेजिंग एक्ट्रेस हैं. उन्होंने वास्तव में अपनी कड़ी मेहनत से अपने लिए जगह बनाई है जो बहुत अच्छी है.”
विक्की ने ये भी खुलासा किया था कि कैटरीना घर पर हर हफ्ते या 10-15 दिन में पूरे स्टाफ को लेकर बैठती हैं और बजट पर डिसकशन करती हैं कि कहां कितना और क्या खर्च हुआ और मैं पॉपकर्न लेकर बैठ जाता हूं क्योंकि मुझे ये ऑडियंस की तरह देखने में बहुत मजा आता है.
बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर, 2021 को एक इंटीमेट वेडिंग की थी. जोड़े की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल जल्द ही ‘छावा’ में नजर आएंगें. इस पीरियड फिल्म में वे छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाते दिखेंगे. हाल ही में फिल्म से एक्टर का पहला लुत भी रिवील हुआ था. वहीं कैटरीना कैफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की आखिरी रिलीज फिल्म विजय सेतुपति के साथ ‘मैरी क्रिसमस’ थी. जल्द ही कैटरीना ‘जी ले जरा’ में नजर आएंगीं. इस फिल्म में आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा भी होंगी. हालांकि अभी तक फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है.