Vicky-Katrina से लेकर Richa-Ali तक, करोड़ों कमाने के बाद भी इन सितारों के पास नहीं है खुद का घर, लाखों का भरते हैं रेंट
Stars Who Live On Rent : बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना ली है. बावजूद इसके उन्होंने अभी तक अपना खुद का आशियाना नहीं खरीदा है और हर महीने अपने घर के लिए लाखों का रेंट भरते हैं. यहां देखिए इन सेलेब्स की पूरी लिस्ट....
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल – इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आते हैं बॉलीवुड के लव कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल. दोनों ने शादी के बाद मुबंई के जुहू इलाके में रेंट पर एक नया घर लिया है. हर महीने वो इसका 9 लाख रुपए किराया भरते हैं.
ऋचा चड्ढा और अली फजल - हाल ही में शादी के बंधन में ऋचा चड्ढा और अली फजल भी साल 2020 में मुंबई में एक साथ एक नए घर में शिफ्ट हुए थे. दोनों ने ये घर रेंट पर लिया है. जिसके लिए वो 3 लाख रुपये का रेंट भरते हैं.
ऋतिक रोशन - ऋतिक रोशन ने अपने करियर में अभी तक कई सुपरहिट फिल्में की हैं. इसके बाद भी उन्होंने खुद का घर नहीं खरीदा, बल्कि वो किराए के घर मे रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो हर महीने अपने घर का 8.25 लाख रुपये किराया भरते हैं.
परिणीति चोपड़ा - प्रियंका चोपड़ा की बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने भी अभी तक मुंबई में अपना घर नहीं खरीदा है. वो मायानगरी में किराए के घर में रहती हैं.
अदिति राव हैदरी – खूबसूरत एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी यूं तो हैदराबाद की रहने वाली हैं. लेकिन इन दिनों वो मुंबई में ही किराए के घर में रहती हैं.
जैकलीन फर्नांडिस – एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने भी अभी तक मुंबई में अपना घर नहीं लिया है. वो रेंट पर रहती हैं और हर महीने 6.78 लाख रुपये किराया भरती हैं.