महंगी कारें, लग्जरी लाइफ...10 साल में अपार दौलत के मालिक बन चुके हैं विक्की कौशल, जानें नेटवर्थ
विक्की कौशल ने अपना एक्टिंग करियर फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से शुरू किया था. इसमें उनका छोटा सा रोल था. फिर वो बतौर हीरो ‘मसान’ में दिखे और उनकी काम की खूब तारीफ हुई.
लेकिन विक्की को असली कामयाबी फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ से मिली. इसमें वो एक आर्मी ऑफिसर के रोल में दिखे. उनका किरदार इतना दमदार था कि आज भी ये लोगों के दिलों में बसा हुआ है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि कभी कुछ हजार की फीस लेने वाले विक्की कौशल आज एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपए की मोटी फीस वसूलते हैं.
विक्की ने कुछ वक्त पहले रिलीज हुई फिल्म ‘छावा’ के लिए 10 करोड़ रुपए वसूले थे. ये उनकी अभी तक की सबसे ज्यादा फीस है.
वहीं फिल्मों के अलावा विक्की की कमाई का जरिया विक्की एंडोर्समेंट और विज्ञापन भी है. रिपोर्ट्स के अनुसार इसके लिए एक्टर 2-3 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं.
कार कलेक्शन की बात करें तो विक्की के गैराज में आज मर्सिडीज-बेंज जीएलई, रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यूबी,बीएमडब्ल्यू 5जीटी जैसी कई मंहगी गाड़िया शामिल है.
वहीं हर जिंदगी की रिपोर्ट के अनुसार विक्की कौशल पिछले 10 सालों में करीब 140 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं. मुंबई में एक्टर एक आलीशान घर में रहते हैं. जिसका किराया लाखों रुपए है.
बता दें कि विक्की कौशल ने एक्ट्रेस कैटरीना कैफ से शादी की है. दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद है.