'छोटी गाड़ी की वजह से नहीं मिलती थी अवॉर्ड शो में एंट्री...', कल्कि केकलां ने बताया फिल्म इंडस्ट्री का काला सच
कल्कि केकलां ने बताया कि एक्टर्स अपनी इमेज बनाने के लिए किस तरह से ढेर सारा पैसा खर्च करते हैं. उन्होंने बताया कि कई अभिनेता ऑडी में आते हैं, लेकिन पब्लिक में इमेज बनाए रखने के लिए वे छोटे से 1BHK फ्लैट में रहते हैं.
कल्कि केकलां दिखावा करने वाले एक्टर्स को जमकर घेरती हुई नजर आई हैं. इस दौरान उन्होंने अपने लाइफ एक्सपीरियंस भी शेयर किए हैं.
हाल ही में अलीना डिसेक्ट्स के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कल्कि ने कहा, 'सालों तक मैं अपनी स्विफ्ट कार से में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में पहुंची और मेरी ड्रेस मेरी कार से बड़ी होती थी.
उन्होंने बताया वे मेरी कार को इवेंट के अंदर नहीं जाने देते थे और उसे वहीं रोक देते थे, और फिर मुझे अपना इंविटेशन दिखाना पड़ता था और उन्हें बताना पड़ता था, 'यह मैं हूं.'
इसी बीच उन्होंने खुलकर बताया कि, 'मैं ऐसे लोगों को भी जानती हूं जो एक छोटे से 1BHK में रहते हैं, लेकिन उनके पास एक ऑडी है. वे ड्राइवर के साथ ऑडी में मीटिंग के लिए आते हैं, लेकिन वे एक छोटे से घर में रहते हैं.
कल्कि ने बताया कि इस तरह के एक्सीपीरियंस ने उन्हें कभी भी अपनी शर्तों पर लाइफ जीने से नहीं रोका. उन्होंने कहा, 'मैं बस यही हूं और मुझे मेरी जिंदगी में आजादी के साथ सब कुछ चाहिए.
कल्कि कहती हैं मेरे लिए, आजादी वाकई में बहुत जरूरी है. मैं गोवा और मुंबई वाले घर में आने-जाने के लिए पैसा खर्च करती हूं, मेरा सारा पैसा वहीं खर्च होता है.