In Pics: फिल्म 'मिस्टर लेले' के एक गाने के रिहर्सल से पहले स्पॉट हुए Vicky Kaushal और Kiara Advani, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर विक्की कौशल जल्द ही शशांक खेतान के निर्देशन में बन रही फिल्म 'मिस्टर लेले' में एक साथ दिखाई देंगे. इसको लेकर दोनों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीते दिन दोनों डांस रिहर्सल पर जाने से पहले स्पॉट किए गए. कियारा ने हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'शेरशाह' में शानदार एक्टिंग से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है.
विक्की और कियारा ने अलीबाग में शूट किए जाने वाले एक गाने की प्रैक्टिस शुरू कर दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस गाने को तुषार कालिया कोरियोग्राफ कर रहे हैं.
इस दौरान कियारा आडवाणी बेहद खूबसूरत लुक में नजर आईं.
मिस्टर लेले विक्की और कियारा दोनों के लिए एक साथ पहली फीचर फिल्म है.
इस फिल्म में विक्की, कियारा और भूमि पेडनेकर की एक नई स्टार कास्ट दिखाई देगी.
'लस्ट स्टोरीज' जिसका करण जौहर के द्वारा निर्देशन किया गया था उसमें विक्की और कियारा पति और पत्नी के रूप में स्क्रीन स्पेस साझा कर चुके हैं.